सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
मानवता की मिसाल दे रही आपदा प्रबंधन की टीमे. रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सुमेरपुर से आगे रतूड़ा के समीप अधोड़ी गधेरे मे एक खच्चर घास चरते समय अचानक 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरा हैं।तुरंत मौके पे पहुंची डी डी आर एफ टीम अल्फा कम्पनी जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग व मास्टर ट्रेनर सीमा परमार द्वारा खच्चर का त्वरित रेस्क्यू कर बड़ी मशकत के बाद सुकुशल गधेरे मे से बाहर निकाल लिया ओर खच्चर के मालिक को सुपूर्द किया गया।










