थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील पिंडर घाटी के तहसील मुख्यालय थराली में एसडीआरएफ की एक टीम को तैनात किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसके साथ ही क्षेत्र के मोटर एवं झूला पुलों पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की भी मांग उठाई है। इस संबंध में थराली के जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा हैं।
थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, भाजपा नेता नरेंद्र भारती, कृष्णपाल सिंह गुसाईं, गंगा सिंह बिष्ट, केदार पंत आदि ने उपजिलाधिकारी थराली को भेजे एक ज्ञापन में कहा हैं कि थराली तहसील क्षेत्र राज्य के विषम भौगोलिक क्षेत्रों में सुमार हैं।
यहां पर आएं दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।ऐसी स्थिति में जीवन रक्षक के रूप में जाने जाने वाली एसडीआरएफ की यहां पर स्थाई तैनाती नही होने पर समय पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू नही हो पाता हैं, जब तक एसडीआरएफ की तैनाती स्थान गौचर से टीम के जवान घटनास्थल तक पहुंचते हैं तब तक काफी देर हो जाती हैं और कई लोगों की समय पर सुविधा नही मिल पाने के कारण अकाल मौत हो जाती हैं। इसके साथ ही नेताओं ने क्षेत्र में बहने वाली पिंडर नदी के पुलों से आये दिन लोगों के द्वारा छोटी.छोटी बातों को लेकर छलांग लगा देने को रोकने के लिए क्षेत्र के सभी मोटर एवं झूला पुलों पर सुरक्षात्मक उपायों के तहत जालियां लगवाने की राज्य सरकार से मांग की हैं।











