प्रकाश कपरूवाण
कर्णप्रयाग/जोशीमठ।
कर्णप्रयाग में विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों की बैठक सांगठनिक जनपद कर्णप्रयाग के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 8 से 10 जुलाई तक होने वाली प्रान्त बैठक की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाएं हुई।
विहिप की प्रान्त स्तरीय इस बैठक मे राज्यभर के पदाधिकारियों के अलावा संगठन के 22 जिलों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में आवास भोजन व अन्य व्यवस्थाओं व तैयारियों पर चर्चा वार्ता हुई।
बैठक में विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, जिला मंत्री पवन राठौड़, भूपेंद्र सिंह मेहरा, अनुसूया लखेड़ा, प्रदीप फर्स्वाण, राकेश मैठाणी, सतीश सेमवाल, नरेश डिमरी, नरेन्द्र सिंह, राम सिंह मेहरा व भाष्करानन्द सेमवाल सहित जिले भर के पदाधिकारी मौजूद रहे।