प्रकाश कपरूवाण।
बद्रीनाथ। बद्रीनाथ मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कवायद के तहत बुधवार को द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों में प्रभावित होने वाले भूमि व भवन स्वामियों की अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस बैठक में नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित द्वारा द्वितीय चरण के प्रस्तावित कार्यों का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। अपर जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने विस्थापन पॉलसी व अन्य जानकारियां प्रभावितों के सम्मुख रखी।
प्रभावितों की ओर से स्पष्ट किया गया कि सर्किल रेट एनएच के मानकों पर स्वीकार्य नहीं होगा, बल्कि श्री बद्रीनाथ मंदिर से प्राइम लोकेशन के आधार पर ही सर्किल रेट तय किए जाय।
गौरतलब है कि द्वितीय चरण में श्री बद्रीनाथ मंदिर के चारों ओर 75 मीटर तक के भवन अधिग्रहण किए जाने हैं।
इस बैठक मे नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता, ंव्यापार संघ बद्रीनाथ के अध्यक्ष विनोद नवानी, प्रवीण ध्यानी, विनोद डिमरी, विपुल डिमरी, सागर डाडी, हर्ष बर्धन भट्ट सहित प्रभावित होने वाले भूमि व भवन स्वामी मौजूद रहे। बैठक का संचालन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने किया।