रिपोर्ट-कमल बिष्ट।
पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आज पीडीएमएस कंट्रोल रूम तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी से रवाना हुई पोलिंग पार्टियों की जानकारी ली। कहा कि वाहन में लगे जीपीएस के माध्यम से पोलिंग पार्टियों की लोकेशन नियमित रूप से चेक करते रहें। साथ ही उन्होंने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन मतदान केंद्रों में सही रूप से कैमरे तथा मतदान केंद्र का नाम डिस्प्ले नहीं किया है, उस पोलिंग पार्टी से संपर्क स्थापित कर सही रूप से कैमरे लगाने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीडीएमएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वाहन में लगे जीपीएस के माध्यम से पोलिंग पार्टियों की निरंतर रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वाहनों का जीपीएस नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है उनका दोबारा से पंजीकरण करें। जिससे उनकी लोकेशन का पता चल सकेगा।
इसके अलावा उन्होंने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बूथों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जो पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र में पहुंच चुकी है उनके व्यवस्थाओं का जायजा निरंतर रूप से लें। कहा की जिन मतदान केंद्रों में सीसीटीवी तथा डिस्प्ले बोर्ड गलत रूप से लगे हैं उन्हें संपर्क स्थापित कर सही लगाने को कहें।












