डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सीबीएसई सर्वोदय इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को जॉलीग्रांट स्थित द होराइजन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय टूर्नामेंट में बालक वर्ग 14 टीमों और बालिका वर्ग में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
बालक वर्ग में ग्रुप ए और ग्रुप बी की टीमों ने पहले राउंड के मुकाबले खेले। जिसमें जीआरडी निरंजनपुर ने दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर को 21-14, 15-9 रेडिएंट पब्लिक स्कूल डोईवाला ने दून ग्लोबल झाझरा को 21-17, 25-23, फुटवियर स्कूल ऋषिकेश ने स्कॉलर होम देहरादून को 21-4, 21-6 को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में फ़ुटिल्स ऋषिकेश ने सेंट एंथोनी हराया। जबकि रेडिएंट स्कूल डोईवाला ने जीआरडी को मात दी। जेएमएस देहरादून ने राजहंस स्कूल बालावाला को हराया और द होराइजन स्कूल ने ओशनिक स्कूल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
वहीं बालिका वर्ग में हिम ज्योति ने दून ग्लोबल, ग्रेस अकादमी ने स्कॉलर होम देहरादून को हराया और फ़ुटिल्स ने दून इंटरनेशनल पब्लिक व होराइजन स्कूल ने राजहंस बालावाला को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हिम ज्योति ने फुटहिल्स स्कूल को हराया और द होराइजन स्कूल ने ग्रेस अकैडमी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
आयोजन समिति से जुड़े विकास गुप्ता ने बताया कि शनिवार को बालक वर्ग के सेमीफाइनल एवं फाइनल और बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान स्कूल प्रबंधक कैप्टन एक शर्मा, प्रीति चौहान, प्रवेश रावत, अंकित शर्मा, संजय कुनियाल, रेनू कन्याल, सविता सेमवाल, सुरेंद्र चौहान, मानसी आदि मौजूद थे।