रिपोर्ट-कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे द्वारा पौड़ी-थलीसैंण-बैंजरों- रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गड़सारी के आसपास गड़सारी से कुलिंडा के लिए बनाये जा रहे मोटर मार्ग तथा पूर्वी नयार नदी पर गड़सारी-कुलिंडा सड़क मार्ग हेतु बनाये जा रहे पुल तथा इसी से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग के पुश्ता निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
पूर्वी नयार नदी पर 320 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले 42 मीटर पुल निर्माण के सम्बंध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यदाई विभाग को कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण कार्य मे भी तेजी लाने व उचित गुणवत्ता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड बैजरो एम एच यादव भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी बैजरो में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई वाहन पार्किंग का भी अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने वाहन पार्किंग निर्माण के कार्यों से संतुष्टि व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग को पक्का कराने के लिए डीपीआर तैयार करें तथा पार्किंग स्थल पर बोर्ड भी चस्पा करें। इस दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड बैंजरों वीण्केण् सेमवाल भी उपस्थित थे।