थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अभी राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए भले ही 5 माह से अधिक का समय बाकी है, किन्तु थराली विधानसभा क्षेत्र में तों आज से ही चुनावी बिगुल बजने लगा है। इसका आगाज भी वर्तमान में यहां की विधायक एवं इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत चमोली के जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बकायदा शुरूआत कर दी है।
दरअसल थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड नारायणबगड़ के पैतोली गांव में स्थित अन्नपूर्णा मठ सिद्धपीठ में जिला योजना से तीन लाख रुपए की लागत से कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग चमोली के द्वारा एक धर्मशाला का निर्माण किया गया है। जिसका गत मंगलवार को थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने बकायदा लोकार्पण भी कर दिया है।इसी के बाद इस धर्मशाला के निर्माण का श्रेय लेने एवं आसन्न विधानसभा चुनावों को देखते हुए विधायक के खिलाफ इसी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत आमने-सामने आ गए हैं। उपाध्यक्ष का आरोप हैं कि विधायक ने इस धर्मशाला के निर्माण के लिए किसी भी तरह का कोई भी सहयोग नही किया हैं।और आगामी चुनावों को देखते हुए इसका श्रेय लेने के मकसद से आरडब्लूडी के अधिकारियों पर दबाव डाल कर इस कर लोकार्पण के शिलापट्ट पर अपना नाम लिखवा कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही हैं जोकि सरासर गलत है।
कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने ही इस धर्मशाला के निर्माण के लिए अथक प्रयास किया और श्रेय और कोई लेने का प्रयास कर रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता हैं। इसके विरोध में उन्होंने शिलापट्ट को ही तोड़ दिया हैं। उपाध्यक्ष रावत के विधायक के द्वारा धर्मशाला निर्माण को अपनी उपलब्धि बताते पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक के द्वारा थराली विधानसभा क्षेत्र में किस तरह के विकास कार्य किए गए हैं इसका खुलासा करने के लिए गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वस्तुस्थिति को आम जनता के सामने लाने का प्रयास करेंगे।