सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद मुख्यालय के सभागार कक्ष में जिला योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने जिला व राज्य सेक्टर सहित केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत किए गए विभागीय कार्यों को लेकर सभी विभागों को भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों हेतु बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष की धनराशि को दिसंबर माह तक खर्च करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा व मानसून अवधि के कारण क्षतिग्रस्त व जीर्ण-शीर्ण हुई सम्पत्तियों का आंकलन कर यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाज कल्याण, कृषि,उद्यान,मत्स्य, दुग्ध विकास,लघु उद्योग,रेशम,सिंचाई आदि विभिन्न विभागीय कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास योजनाओं हेतु जारी धनराशि को चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक व्यय करना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि द्वारा जिला योजना की समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार जिला व राज्य सेक्टर सहित केंद्र पोषित योजनाओं के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता जल संस्थान व जल निगम संजय सिंह, नवल कुमार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण,युवा कल्याण अधिकारी के.एन.गैरोला,कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.रमेश सिंह नितवाल सहित सिंचाई,समाज कल्याण,उद्यान, मत्स्त्य,दुग्ध विकास, लघु उद्योग,रेशम व पर्यटन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।