24 अक्टूबर 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गत दिवस कोटद्वार के नींबूचौड़ स्थित दिव्य दिव्यांग संस्था का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे 8 से 53 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांगजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना।
जिलाधिकारी ने संचालकों से संस्था के संचालन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दिव्यागजनों से संवाद किया तथा उनकी आवश्यकताओं एवं भावनाओं के अनुरूप बेहतरी को लेकर सुझाव एवं फीडबैक भी लिये।
संस्था में दृष्टिबाधित, मूकबधिर, मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग जन पंजीकृत हैं, जो म्यूजिक, योग, डांसिंग तथा लेखन जैसी विभिन्न गतिविधियों में अपनी रुचि के अनुसार भाग लेते हैं। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर दिव्यांगजनों ने खुशी व्यक्त की और उनका मांगलिक गीतों, वाद्य यंत्र वादन तथा स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति के माध्यम से हार्दिक स्वागत किया। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है तथा उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के हित में जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आजीविका से जुड़ी गतिविधियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सकें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, संस्था की संचालक कविता मलासी, रोशनी कुकरेती सहित राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।












