गैरसैंण। पिछले कई महीनों से तहसील के दूरस्त गांव दिवाधार में विद्युत लाईन के तार व खम्भे खतरनाक स्थिति में लटक रहे हैं, जिससे सारा गांव खतरे की जद में है । इस आशय की जानकारी देते हुए खंसर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह पुण्डीर ने सहायक अभियन्ता विद्युत विरण खण्ड थराली गैरसैंण को सूचित करते हुए कहा कि आये दिन थोडा भी हवा का प्रवाह
अधिक होने पर तारें आपस में टकरा कर स्पार्किंग हो रही है और विद्युत आपूर्ति समय समय पर बाधित होने के साथ साथ खम्भों का गिरने का भय भी बना रहता है।
इसकी मरम्मत करने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि खनसर विकास संघर्ष समिति की मांग पर विद्युत की सुचारू आपूर्ति हेतु मेहलचौरी में पिछली सरकार द्वारा एक विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया गया था। जिससे तीन फीडरों से क्षेत्र में असंतुलित सप्लाई की जा रही है और खनसर घाटी के लिए अलग से फीडर द्वारा आपूर्ति की व्यवस्था की जाय।
पूछे जाने पर अवर अभियन्ता सी एस बुटोला ने बताया कि तारों और खम्भों की मरम्मत व मेहलचौरी में एक अन्य चौथे फीडर के लिए निविदायें हुई हैं फीडर का सामान मेहचौरी पहुँच चुका है पहले फीडर से आगर चटी एवं रोहिडा दूसरे से मेहलचौरी बाजार क्षेत्र तथा तीसरे फीडर से खनसर घाटी और कुनीगाड क्षेत्र की आपूर्ति की जा रही है चौथे फीडर के बनने पर अलग से खनसर घाटी को विद्युत आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने अपने उच्चाधिरियों को सूचित कर दिया है एक माह के भीतर जल्दी ही ठेकेदार द्वारा कार्य करने की सम्भावना है।