राज्य सरकार कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने जा रही है। नवंबर के पहले हफ्ते तक इसका भुगतान भी होने की उम्मीद है। वित्त विभाग ने बोनस की फाइल को तैयार कर लिया है।
हर साल राज्य सरकार अराजपत्रित संवर्ग के कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर बोनस देती आई है। इस बार कोरोना को लेकर इस पर संशय बना था, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने के बाद अब राज्य ने भी कर्मचारियों को यह तोहफा देने के लिए कसरत शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक बोनस देने संबंधी फाइल मूवमेंट में आई गई है। अब मुख्यमंत्री को इस पर फैसला लेना है। चार नवंबर को होने वाली कैबिनेट में भी इस प्रस्ताव को रखा जा सकता है। अन्यथा सीएम विचलन के जरिए भी फाइल को हरी झंडी दे सकते हैं।
4800 ग्रेड पे तक के अराजपत्रित कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा। बोनस के रूप में ऐसे कर्मचारियों के खातों में 6,998 रुपये आएंगे।