चमोली /ज्योतिर्मठ, 08अगस्त
जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे के क्षतिग्रस्त भनेरपानी का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने एनएचआईडीसीएल की ओर से किए जा रहे हाईवे सुधारीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए उप जिलाधिकारी और निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र हाईवे को सुचारु करने की बात कही।
इस बीच मार्ग पर फँसे तीर्थंयात्रियों के लिए शुक्रवार को सेना ने भी भंडारे का आयोजन किया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे के भनेरपानी जोन में लगतार यातायात सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे के दोनों ओर से मशीनों से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पहाड़ी से हाईवे पर आए बोल्डर के निस्तारण के लिए एनएचआईडीसीएल को कंट्रोल ब्लॉस्ट की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं हाईवे को पैदल आवाजाही के खोला गया है। जिससे पुलिस जवानों की निगरानी में पैदल आवाजाही करने वालों को भेजा जा रहा है।
भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर खड़े वाहनों से तीर्थयात्रियों को गंतव्य स्थल के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही जनपद में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका भी जा रहा है। तहसील प्रशासन के अधिकारियों को तीर्थयात्रियों के आवास, भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारों और धर्मशालाओं में रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही कुछ तीर्थयात्री होटलों में रुके हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाईवे को शुक्रवार देर रात्रि तक सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर दो दिनों से अवरुद्ध मार्ग पर फँसे यात्रियों को प्रशासन द्वारा भोजन पानी की व्यवस्था तो की जा रही थी, शुक्रवार को सेना की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन द्वारा भी अवरुद्ध स्थल पर फँसे यात्रियों को भोजन पानी, दवाइयाँ व ड्राई फ्रूट आदि वितरित किए गए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, तहसीलदार दीप्ति शिखा, एनएचआईडीसीएल के अंकित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।












