उत्तराखंड समाचार
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2022 की दोपहर को थाना लक्ष्मणझूला में उपस्थित होकर गंगा भोगपुर वनतरा रिसोर्ट की घटना तथा इस संबंध में पुलिस तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति की जानकारी ली।
घटनास्थल का मौका मुआयना कर अंकिता के सर्चिंग ऑपरेशन का स्वयं नेतृत्व करते हुए एसडीआरएफ, जल पुलिस और अन्य सहयोगी विभागों को निर्देश देते रहे। इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता के अभिभावकों से भी मिले तथा उनको उक्त घटना के संबंध में हर संभव सहयोग तथा घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता से जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।