ज्योतिर्मठ, 02अक्टूबर।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को जनपद की हेलंग उर्गम सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र सड़क सुधारीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को हेलंग से उर्गम तक बारिश से खराब हुई सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। पीएमजीएसवाई की ओर से हेलंग से किलोमीटर आठ तक सड़क का समतलीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि सड़क के शेष हिस्से पर सुधारीकरण, समतलीकरण और डामरीकरण का कार्य गतिमान है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सुधारीकरण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए आगामी दो माह से सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित सड़क सुधारीकरण कार्य की गुणवत्ता जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान पीएमजीएसवाई के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।












