फोटो-कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्यक्रम हेतु स्थलीय निरीक्षण करते जिलाधिकारी गढ़वाल ।
कमल बिष्ट।
पौड़ी।जिलाधिकारी गढ़वाल डॉण्विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय के अंतर्गत चिन्हित राजकीय इण्टर कालेज पौड़ीए डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी तथा मेसमोर इण्टर कॉलेज पौड़ी में टीकाकरण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण स्थल में 03 से 04 टीमें गठित कर वैक्सीनेशन कार्य की जिम्मेदारी देना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा की हर कैम्प पर मेडिकल ऑफिसर भी तैनात करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण स्थल पर लोगों के लिए बैठने, पेयजल तथा बारिश होने पर कमरों में बैठने के लिए पूर्व में ही समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने निरीक्षण के दौरान टीकाकरण स्थल में बने प्रतीक्षा कक्षए वैक्सीनेशन तथा ऑब्जरवेशन कक्षों का जायजा देते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण लाभार्थियों के लिए पूर्व में ही समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्थल में आने वाले लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क तथा सैनिटाइजर का अनुपालन करवाएं। कहा की जनपद में कैंप के माध्यम से वैक्सीनेशन का संचालन करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन टीकाकरण का प्रयास दो तरह से किया जा रहा है। जिसमें रजिस्ट्रेशन करने तथा टीकाकरण स्थल पर पंजीकृत किया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने टीकाकरण स्थल पर लोगों के लिए बैठनेए पानी तथा परेशानी होने पर मेडिकल टीम को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड.19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 साल से लेकर अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रगति पर हैए जिसमें काफी बेहतर प्रगति हो रही है। कहा कि इस अभियान के तहत जनपद में जितने भी व्यक्ति हैं उनका वैक्सीनेशन कार्य प्रगति पर है। कहा कि 18 साल से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण स्थलों को चिन्हित कर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी एस.एस. राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ.जी.एस. तालियान, तहसीलदार एच. एम. खंडूड़ी, पीडब्लूडी से जी.एस. कौण्डल, आलोक रावत आदि मौजूद रहे।