
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
यात्रा सीजन शुरू होते ही कुछ व्यापारी मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आते हैं, और दूर.दूर से आने वाले यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे मनमानी कीमत ऐंठते हैं। जिससे स्थानीय लोगों की भी बदनामी होती है। कई बार शिकायतें जिला प्रशासन व पुलिस तक भी पहुँच जाती है। कई जगहों से शिकायतें सामने आ रही हैं कि यात्रियों से होटलों में रूम का किराया, खाने में ओवर रेट, टैक्सी वाले भी मौके का फायदा लेते हुए मनमानी किराया वसूल रहे हैं।
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर आज मुख्यालय में नगर स्थित विभिन्न होटलों लॉज व ढाबों का निरीक्षण किया गया तथा इन्हें संचालित करने वाले व्यवसायियों को नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने सहित अन्य हिदायतें दी गयी।
श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से ओवर रेट आदि की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राजस्व विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम को मुख्यालय में संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए थे।राजस्व विभाग व नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा नगर के अन्तर्गत आने वाली होटलए लॉजएव ढाबों का निरीक्षण करते हुए उन्हें नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए।
संयुक्त टीम द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों में रजिस्टेशन, रेट लिस्ट, कमरों की संख्या आदि का निरीक्षण किया गया।
नायव तहसीलदार व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए बताया कि स्थानीय स्तर पर यात्रियों से ओवररेट की शिकायत आ रही थी, जिसको लेकर आज जनपद में स्थित होटल, लॉज, ढाबे का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया निरीक्षण के दौरान फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखा सामान को हटवाया गया तथा पैदल आने.जाने का रास्ता खुला करने के बाद दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि फुटपाथ पर सामान न रखे।साथ ही होटल, लॉज, ढाबे तथा सब्जी विक्रेताओं को दुकान के बाहर अवश्य रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गये।
श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों से यात्रा मार्ग पर स्थानीय होटल, ढाबे व्यवसायियों द्वारा ओवररेट की शिकायत पर आज गुप्तकाशी, फाटा व सोनप्रयाग में व्यापार मंडलएहोटल व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उप जिलाधिकारी उखीमठ जितेंद्र बर्मा ने बताया की स्थानीय स्तर पर यात्रियों से ओवर रेट की शिकायत आ रही थी, जिसको लेकर होटल, ढाबे व्यवसायियों को नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में सीओ गुप्तकाशी विजेंद्र डोभाल सहित व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर नायव तहसीलदार रुद्रप्रयाग बलवीर शाह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चन्द्रशेखर चौधरी, राजस्व उपनिरीक्षक पुनाड़ सफीक अहमद सहित मनोज कुमार एवं ओमप्रकाश उपस्थित थे।












