रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट के छात्र अनुज बिष्ट ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। जिससे कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अनुज को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
अनुज ने राष्टीय स्तर के फाइनल कब्बड़ी मैच में रिकॉर्ड 36 प्वाइंट लिए, अनुज आगामी फरवरी-मार्च में श्रीलंका और इंडोनेशिया मे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीयो के साथ खेलेंगे। जिसके चलते प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट के द्वारा बुधवार को अनुज की इस उपलब्धि पर उनका स्वागत कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट के निर्देशक नितीन सिंह चौहान ने कहा की प्रताप टीएनआई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को और बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे अनुज जैसी और प्रतिभाएं आगे निकल पाए। कहा की बच्चों को अपनी क्षमताओं को पहचानना आना चाहिए और उन पर काम करना चाहिए इससे बेहतर परिणाम मिले।
प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर और कोच जतिन सिंह ने कहा की अनुज ने पहले संस्थान के स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद फिर संस्थान से कुछ खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भेजा गया, जिसमें अनुज का चयन राज्य स्तर से, राष्टीय स्तर के लिए हुआ।
कहा कि अगर हम अपने समाज में हर प्रतिभा का सम्मान करेंगे, उनका मनोबल बढ़ाएंगे तो हम भी ओलंपिक्स में अमेरिका, चीन और फ्रांस जैसे देशों की बराबरी कर पाएंगे। कहा की तब तक हम विदेशी खिलाड़ियों के प्रशंसक बने रहेंगे और अपने खिलाडियों का सम्मान नही करेंगे, तो हम खेल में आगे नहीं बढ़ सकेंगे। इस मौके पर शिक्षक दिलीप सिंह, अर्चना, स्वाति, अनुज आदि उपस्थित रहे।