डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में आयोजित आपदा मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत 07 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ था, जिसमें जनपद चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग से नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चयनित 45 युवक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, अग्निकांड जैसी विभिन्न आपदाओं में राहत, बचाव, प्राथमिक उपचार तथा खोज एवं निकासी तकनीकों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
एसडीआरएफ प्रशिक्षकों ने युवाओं को आपात स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित कार्यवाही करने के लिए प्रशिक्षित किया। एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने कहा कि आपदा मित्र समाज के लिए संकट की घड़ी में सहारा बनते हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त ज्ञान व कौशल का उपयोग अपने-अपने क्षेत्रों में जनसेवा के लिए करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अनूप रमोला, दिगपाल लाल, मनोज धोनी, दीपक सैलानी, जगदीश चन्द्र, सुरेश मलासी आदि थे।












