रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मंगलवार को हुई शर्मसार कर देने वाली घटना ने समाज के सभी तत्वों को झंजोर कर रख दिया। आज के समय में किसी की मानसिकता का अनुमान लगाना बेहद ही मुस्किल है।
दिन दहाड़े किया गया नाबालिक लड़के के साथ दुष्कर्म का प्रयास। इस शर्मसार कर देने वाली घटना से सभी होश उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुड़कावाला में किया गया, सात वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म का प्रयास।
पीड़ित के भाई ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया गया की कुड़कावाला नई बस्ती निवासी आजम पुत्र इखलाख द्वारा उनके 7 वर्षीय छोटे भाई को बहला फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
बताया की पहले भी आरोपी उसके साथ इसी तरह की हरकत कर चुका है। दुष्कर्म करने से पहले की पीड़ित द्वारा हल्ला करने पर घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ा लिया और पुलिस को सूचना दी।
घटना से नाबालिक पीड़ित काफी घबरा गया, परंतु उनका मनोबल न टूटे इस कारण श्री राम सेवा द्वारा उनका पूरा समर्थन किया गया। आर्थिक और मानसिक तौर पर कमजोर पीड़ित की सहायता श्रीराम सेना ने निस्वार्थ भाव से की और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
जिला संयोजक जितेंद्र राजपूत ने कहा की ऐसे लोग समाज की गंदगी है, जिन्हें अगर सही समय पर सबक नहीं सिखाया गया तो वह आगे चलकर बेहद की खतरनाक साबित हो सकती है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को आश्वासन दिया कि वह आरोपी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे।
इस दौरान श्रीराम सेना जिला उपाध्यक्ष नितिन पंवार, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ पाल, नगर संयोजक गोपाल कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।