रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हरज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने बच्चों को खेल का महत्व भी बताया और साथ ही मैदान में खेल भावना का पाठ भी पढ़ाया।
बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर ने विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि खेल हमें जीने की कला सीखाता है।
खेल जीवन में महत्वपूर्ण हैंए जोकि हमें आशाए उमंग व शक्ति का संचार करता है और जीने की कला सीखाता है। साथ ही सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
विद्यालय के संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवम, शिवानी, प्रिंस, अनस, आयुषी, सुदीक्षा, सुभम, प्रदीप एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले में करीना, रोहित, नितिन, आशुतोष, कूनाल, शिवम यादव, आयुष, अमन पासवान, सन्नी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो प्रदीप को सम्मानित कर बधाई दी।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विक्रम सिंह नेगी, प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता, सियारम गिरी, कैलाश मित्तल, आनंद गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सुशीला गैरोला, चंद्रशेखर गैरोला सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।