डोईवाला। बार एसोशिएशन डोईवाला के वार्षिक चुनाव 2025–26 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। वहीं, रविवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। डोईवाला बार एसोशिएशन अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें निर्वतमान अध्यक्ष अधिवक्ता अजय बहुगुणा, सुनील शर्मा और विनोद गुसाई शामिल हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष, सचिव और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए दो दो अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और ऑडिटर पद के लिए एक एक अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदे, जिससे इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रदेव बहुगुणा और दिनेश पैन्यूली ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और एक सितंबर को नाम वापसी होगी। इसके बाद 6 सितंबर को बार एसोशिएशन के वार्षिक चुनाव कराए जाएंगे।