डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला और आसपास विभिन्न संगठनों और संस्थानों ने होली मिलन समारोह आयोजित कर फूलों और रंगों की होली खेली। कार्यक्रमों में होली के गीतों और नृत्य की प्रस्तुति की गई। लोगो ने घरों में गुजिया, दही बल्ले, गोल गप्पे, कचरी आदि प्रकार के पकवान आदि बनाए। देर शाम तक बाजारों में रौनक रही। व्यापारी उमंग तायल ने बताया कि इस बार गुलाल के अलावा विभिन्न प्रकार की पिचकारी एवं मास्क की काफी बिक्री हुई है। मिठाई विक्रेता निशांत यादव ने बताया कि होली पर्व पर गुजिया आदि मिठाइयों की काफी डिमांड रही। वहीं, भानियावाला स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने बताया होली पर्व की महत्वता यह है कि इसमें गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। नुन्नावाला में आयोजित युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में युकां विस अध्यक्ष सावन राठौड़ ने बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। सभी को मिलजुलकर प्रेम और आनंद के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए। विधायक बृजभूषण गैरोला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, राजवीर खत्री, व्यापारी राजन गोयल, पूर्व प्रधान राजकुमार राज, सभासद गौरव मल्होत्रा, कुलजीत सिंह आदि ने क्षेत्रवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।