रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा मारखमग्रांट बुल्लावाला को आदर्श ग्राम घोषित करने के बाद मंगलवार को बड़ी बैठक का आयोजन किया गया।
प्रेमनगर स्थित ग्राम पंचायत सभागार के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने की। बैठक में देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान के साथ तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
बैठक में ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की गई और आगामी विकास योजनाओं का खाका तैयार किया गया।
बैठक में सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के पीआरओ राजेश कुंवर, अल्प संख्यक आयोग उत्तराखंड के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू के साथ पेयजल निगम, जल संस्थान, बाल विकास विभाग, रेशम विभाग, स्वजल योजना, सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और खंड विकास अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
मारखम ग्रांट की ग्राम प्रधान अमरजीत कौर और अल्प संख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू ने हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हमारी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बनने से विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान ने कहा कि सांसद द्वारा डोईवाला ब्लॉक के मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है इसलिए अब इस ग्राम पंचायत में सभी विभागों को विकास योजनाएं बनाकर उन पर ठोस कारवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
ReplyForward
|