डोईवाला। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला एवं नलों वाली माता मंदिर समिति के सहयोग की ओर से नलों वाली माता मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं अन्य विभिन्न प्रजातियां के छायादार पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कान्हारवाला के पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी (नन्दू प्रधान) ने छात्र/छात्राओं को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जन्मदिन व शादी, के अवसर हर वर्ष पेड़ लगाने चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चंदेल ने बच्चों को पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान से जुड़े रहने का आवाहन किया। विद्यालय के प्रबन्ध ममतोष गैरोला ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा एवं वृक्षारोपण करने का आवाहन किया।
वृक्षारोपण कार्य के अवसर पर मन्दिर समिति के पुजारी जय प्रकाश, पूरण सिंह प्रधान मन्दिर समिति, बलवीर सिंह विन्दा, सूरज पाल, ओमप्रकाश राधे श्याम, संजीव लोधी, राकेश लोधी, पम्मी राज सिंह, हरिकिशोर, जसविंदर सिंह डाली, लवेश राज सिंह, विक्रम सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।