डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहरी विकास निदेशालय की ओर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर पालिका डोईवाला द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक विभिन्न स्थानों पर संचालित किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सोग नदी पुल के आसपास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें कूड़ा-कचरा हटाकर क्षेत्र को साफ किया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि अभियान के तहत नगर के सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों, नदियों व पुलों के आसपास विशेष सफाई की जा रही है। अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। लोग कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, खुले में गंदगी न फैलाएं तथा नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाएं।











