रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना, डोईवाला
डोईवाला। कांग्रेस जिला अध्य्क्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में 6/10/21 को कांग्रेस पार्टी के डोईवाला कार्यालय में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्य्क्ष प्रियंका गांधी की 30 घंटे की हिरासत के बाद उन्हें गिरफ्तारी कर लिए गया, जिस पर कार्यकर्ताओं ने रखा 1 घंटे का मोन व्रत।
लखीमपुरखीरी घटना और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की और साथ ही निर्दोष किसानों के हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा लखीमपुरखीरी में निहत्थे किसानों पर सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर हमला किया गया है और उनकी हत्या करने का काम किया गया है उसके विरोध में पूरे देश के अंदर आमजन आंदोलित है और हम इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रियंका जी जब घटना स्थल पर जाना चाहता था और सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा जो अभद्र व्यवहार किया गया है उसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस जनों में आक्रोश है और वह आक्रोश की अभिव्यक्ति लोकतंत्र के माध्यम आज जिला कांग्रेस परवादून द्वारा मौन व्रत रखा गया है।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्य्क्ष गौरव सिंह, मोहित उनियाल, राजवीर खत्री, बुधदेव सेमवाल, करतार नेगी, सागर मनवाल, राहुल सैनी, मोहित नेगी, रंजीत सिंह, अजय रावत, गोपाल शर्मा, मधु थापा, सोनी कुरेशी, सुतंत्र बिष्ट, जसवीर सिंह, अब्दुल रज्जाक, नीरज त्यागी, आदि उपस्थित थे।\