रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लंबे समय से भुगतान के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रहे ठेकेदारों को आश्वासन देकर किया शांत। नगर पालिका परिषद डोईवाला से जुड़े ठेकेदारों का भुगतान न होने से सोमवार को कई ठेकेदारों ने पालिका के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर भुगतान की मांग की और धरने पर बैठने की चेतावनी दी।
ठेकेदारों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कोरोना काल के पूर्व से ही किसी भी ठेकेदार को उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान नहीं किया है। जिस कारण सभी ठेकेदार बेहद ही परेशान है और जल्द से जल्द बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं परंतु पालिका की ओर से उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसे सभी ठेकेदार बेहद ही आक्रोशित है।
बताया की पालिका में कार्यरत तत्कालीन जेई द्वारा उनसे कार्य को बकूबी लिया गया लेकिन भुगतान देने की बजाय उन्होंने डोईवाला नगर पालिका से स्थानांतरण ले लिया। जिससे ठेकेदारों के भुगतान की प्रक्रिया केवल कागजों में ही सिमटी रह गई है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने ठेकेदारों से वार्ता करते हुए कहां की निश्चित ही सभी ठेकेदारों का बकाया भुगतान पालिका की ओर से किया जाएगा। कहा की पालिका द्वारा तत्कालीन जेई को आधिकारिक सूचना के माध्यम से जवाब मांगा जाएगा, तत्पश्चात वर्तमान जेई को आदेशित किया जाएगा।
ईओ ने आक्रोशित ठेकेदारों को सांत्वना देते हुए विश्वास दिलवाया कि वहां भी अपनी ओर से प्रयासरत हैं और पालिका की ओर से उनका भुगतान किया जाएगा, जिसे औपचारिक प्रक्रिया से गुजरने में कुछ समय लगेगा।
अधिशासी अधिकारी की आश्वासन पर सहमति जताते हुए ठेकेदारों ने जल्द जल्द कार्रवाई करने की मांग की।