रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लच्छीवाला वन रेंज में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव। मंगलवार की सुबह जंगल से घास व लकड़ी लेने गई कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हाथी के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति का शव बरामद हुआ है वह मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था बताया कि मृतक की पहचान अशोक निवासी लच्छीवाला के रूप में हुई है मामले को लेकर छान बीन की जा रही है।












