रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा मंगलवार को अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के निर्देश पर नगर में पॉलिथीन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
जिसमें एक थोक विक्रेता से डिस्पोजल सामग्री और लगभग दो किलोग्राम के आसपास प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की गई। जिससे उस विक्रेता से बतौर जुर्माना के रूप में ₹5000, पांच हजार का दंड वसूला गया।
साथ ही कूड़ा फेंकना और थूकना अधिनियम के तहत चार व्यक्तियों पर ₹1400 का जुर्माना किया गया।
अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर पालिका डोईवाला को नंबर 1 बनाना है जिसके लिए उन्होंने सभी से अनुरोध किया की क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा कचरा ना फैलाएं तथा कम से कम प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग करें।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से नगरपालिका का सहयोग करने की अपील की और जो लोग पालिका का सहयोग ना करते हुए क्षेत्र में अभी भी इधर.उधर कूड़ा फैला रहे हैं उन लोगों को कड़ी चेतावनी दी है की जुर्माने के अतिरिक्त उन पर कानूनी कार्यवाही भी होगी।
टीम में सफाई निरीक्षक परमीत चौधरी, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, सौरभ जोशी, शुभम आदि लोग सम्मिलित रहे।