डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। अल्पसंख्यक आयोग द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत गुरुद्वारा शहिदां सिंघा साहिब नुन्नावाला भानियावाला में कुल 369.36 करोड़ के भवन एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। रविवार को अल्पसंख्यक एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला एवं अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष डॉ आरके जैन ने नुन्नावाला में संयुक्त रुप से विभिन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास।
सांसद डॉ निशंक ने कहा कि पीएम मोदी ने हर वर्ग के जन समुदाय के लिए विभिन्न योजनाओं को अंत्योदय तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है। पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास मूल मंत्र के साथ हर देशवासी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं।कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास ने कहा की भाजपा ने अल्पसंख्यक समुदाय के हितों एवं उनके धार्मिक स्थलों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उसी के तहत इन योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है और भविष्य में भी हर प्रकार का सहयोग अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किया जाएगा। वहीं डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, डॉ आरके जैन एवं सिंह सभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा, रविंद्र राणा, राजेंद्र तड़ियाल, नरेंद्र नेगी, रविन्द्र बेलवाल, हरविंदर सिंह, भारत गुप्ता, विक्रम नेगी, चंद्रभान पाल, ओंकार सिंह, बलविंदर सिंह, सुंदर लोधी, परमजीत कौर, राजकुमार राज, परविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।