डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं को उनकी बनाई पेंटिग के लिए दून यूनिवर्सिटी में पुरस्कृत किया गया। भीम आयोजन समिति ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिला स्तरीय भाषण, पेंटिग, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था। जिसमे डोईवाला ब्लाक के पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने भी बढ चढकर भाग लिया और पेंटिग प्रतियोगिता मे विद्यालय की छात्राएं नैना, खुशी, राधिका ने स्थान प्राप्त किया। जिन्हे शनिवार को दून यूनिवर्सिटी के सभागार मे आयोजित एक समारोह मे पुरस्कृत किया गया। यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ सुरेखा डंगवाल ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के प्रयासो की बदौलत नारी शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने छात्र छात्राओ से आहवान किया कि वह जीवन की चुनौतीयो का दृढता के साथ मुकाबला करे।
पूर्व विधानसभा सचिव जगदीश चन्द्र शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक रघुनाथ आर्य ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो मनुष्य को संकीर्णता से व्यापकता की ओर लेकर जाती है,प्रगति के सारे द्वारा इसे से होकर जाते है। कार्यक्रम मे विभिन्न नाटको के माध्यम से जातिगत भेदभाव पर कटाक्ष किया गया। कार्यक्रम मे ओएनजीसी के अनिल कुमार, संत लाल पाटिल, सर्वेश्वर सिह आदि मौजूद थे। छात्राओ के साथ मार्ग दर्शक शिक्षक अश्वनी गुप्ता, अवधेश सेमवाल भी मौजूद थे। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, ओम प्रकाश काला,चारू वर्मा ने छात्राओ की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाऐ दी।