डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कांग्रेस द्वारा नर्सिंग राजकीय सेवा समूह ग भर्ती के लिये अवैध तरीके से स्थाई निवास व जाति प्रमाण पत्र बनने की जांच की मांग की गई। नगर कांग्रेस द्वारा नर्सिंग राजकीय सेवा भर्ती के लिये गलत तरीके से स्थाई निवास व जाति प्रमाण पत्र बनने के संबंध में डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी जो उत्तराखंड के स्थाई निवासी नही हैं उनका स्थाई निवास व जाती प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है।
उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के स्थाई निवासी न होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों के पास स्थाई निवास व जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध है जिनका प्रदेश में 15 साल पुराना कोई अभिलेख नही है। बताया की जानकारी में आया है कि बाहरी प्रदेश के बड़े कोचिंग संस्थान ठेकेदारों व माफियाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में उत्तराखंड में नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लगातार संगठन को मिल रही है जो कि बहुत ही गंभीर विषय है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र नेगी ने कहा कांग्रेस संगठन की सरकार से मांग है कि कुछ नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा लगातार गलत तरीके से स्थाई निवास व जाति प्रमाण पत्र बनने की जांच की जाये व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए। जिससे आने वाले समय मे उत्तराखंड के निवासियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो पाए। ज्ञापन देने वालो में पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल, गजेंदर नेगी, शीश पाल, मनीष पाल, निशा चौहान, गौतम, पूनम, पिंकी,भारत भूषण कौशल, सावन राठौर, तेजपाल सिंह मोंटी सैनी,आशिक अली, दीपक कुमार, ऋतू नेगी आदि उपस्थित रहे।












