डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर योगदान देने के लिए नगर पालिका डोईवाला द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज को स्वच्छता पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की एनसीसी कैडेट राधिका सक्सेना, अंजलि थापा और हर्षित पाल को भी प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि विद्यालय समय-समय पर पालिका को स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करता है। कहा की नगर को स्वच्छ बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, सफाई निरीक्षक सचिन रावत नीरज आदि उपस्थित रहे।