डोईवाला। हर्रावाला चौकी के पास एक शव को हाइवे पर रखकर लगाया जाम।
मनाली पुत्री राकेश कुमार की शुक्रवार रात को हिमालयन अस्पताल में मृत्यु हो गई। परिजनों व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया की उनके द्वारा दिसम्बर 2021 में की गई मारपीट के कारण ही मनाली की मृत्यु हुई है। वहीं जौलीग्रांट अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार पल्मनरी टूबर क्लोसिसि के कारण मनाली को अपनी जान गवानी पड़ी।