रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पूर्व केंद्र मंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किया डोईवाला विधानसभा में क्षेत्रीय भ्रमण। भाजपा माजरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार के निवास पर किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण।
रविवार को भ्रमण के दौरान उन्होंने शेरगढ़ के पूर्व प्रधान स्वर्गीय जगदीश प्रसाद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। साथ ही शेरगढ़ और माजरी निवासी स्व दर्शन सिंह व कैलाश अग्रवाल के निवास स्थान पर जाकर भी उनके परिजनों से कुशल क्षेम पूछी।
भ्रमण में गन्ना किसानों तथा स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी व गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से किसानों की गन्ना सेंटर बंद होने के और गन्ना मिल के विषय में फोन पर वार्ता की तथा डीपीआरओ मोहम्मद मुस्तफा खान से बात कर डोईवाला में हो रहे विकास कार्यों के विषय में चर्चा की।
इस विषय में शीघ्र ही समीक्षा करने को कहा और विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता ना किया जाए। इस विषय में भी जांच के करने के लिए कहा तथा क्षेत्र में अधिक बरसात होने के कारण जो क्षेत्रों में बरसात के पानी के कारण क्षति हुई है, अधिकारियों से बात करके उनको शीघ्र ही ठीक करने के लिए दूरभाष से वार्ता भी की।
इस अवसर पर सुंदर दास, प्रताप सिंह, मनोज पाल, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रविंदर बेलवाल, नरेंद्र नेगी, सुंदर लोधी, पुरुषोत्तम डोभाल, सुरेश सैनी, संजीव चौहान, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, हरदेव सिंह, रिंकू, गुरजीत सिंह, सुशील अग्रवाल, अभिषेक कुमार, दलजीत सिंह, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
________________
डोईवाला : हैप्पी को किया सम्मानित
डोईवाला। पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनप्रीत सिंह हैप्पी व उनके गुरु तेजेंद्र सिंह को किया सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्मानित। माजरी क्षेत्र के खिलाड़ी हैप्पी सिंह को पटका पहनाकर व तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जिम संचालक व बॉडीबिल्डर तेजिंदर सिंह को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।