डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र केशवपुरी–2 में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का नि:शुल्क वितरण किया गया। बृहस्पतिवार को स्थानीय सभासद अमित कुमार और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थी पूजा, आरजू, माया और देविका को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। सभासद अमित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और नवजातों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिनका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों को योजना की संपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान ममता, अनीता, कविता, नंदा थापा, सपना आदि थे।