डोईवाला। शैक्षणिक वर्ष 2023–2024 में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन समर्थ पोर्टल से प्रवेश लेना होगा। जिसके लिए एनईपी यूजी प्रवेश समर्थ पोर्टल आज से प्रारंभ होगा। अपने कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल पर जाना होगा। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया कि प्रोग्राम इनफार्मेशन पर क्लिक करने पर प्रोग्राम का नाम, यूनिवर्सिटी का नाम इंस्टिट्यूशन का नाम दिखाई देंगे। प्रोग्राम के नाम पर डोईवाला टाइप करने कॉलेज के कोर्सेज के विकल्प दिखाई पड़ेंगे। यही छात्र छात्राओं को रजिस्टर करना होगा।