डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए कोचिंग का संचालन शुरू किया गया। कोचिंग की समन्वयक डॉ राखी पंचोला ने बताया की कोचिंग के लिए 200 विद्यार्थियों ने नामांकन किया है। अग्रणी कोचिंग के निदेशक अवनीश मलासी ने सभी से प्रतियोगिता परीक्षा के विषय में तैयारी पर चर्चा की और विद्यार्थियों को लगन के साथ काम करने के टिप्स दिए। बताया की यह कोचिंग लगभग 3 माह तक जारी रहेगी और ऑनलाइन ऑफ़लाइन दोनों स्तर पर अध्ययन करवाया जायेगा। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी और योजना का लाभ लेने को कहा। कार्यक्रम में सपना, केऐन गोस्वामी आदि ने सहयोग दिया।