डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
बुधवार अर्धरात्रि से शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। लंबे इंतजार के बाद हुई किसानों के लिए वरदान साबित होगी। दरहसल, इस वर्ष का पहला माह समाप्त हो जाने की बावजूद भी बारिश न होने से फसलों में रोग लग रहा, जिसके लिए बारिश होना बेहद आवश्यक था। सर्दियों के समय बारिश न होने से आलू में झूलसा रोग, तो गेंहू की फसल में पीला रोग लग जाता है। इसके बचाव के लिए बारिश होना जरूरी है ताकि इन रोग पर नियंत्रण हो सके। साथ ही बागवानी में आम, लीची तथा अन्य फसलों को भी फायदा होगा। किसान उमेद बोरा ने बताया की आजकल किसानों द्वारा जो गन्ने की बुआई की गई है उसमें बीज के सड़न व गलने की सम्भावना से नुक़सान हो सकती है।