डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा माजरी मंडल के बूथ नंबर 155 बुल्लावाला में जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में गांव चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक दिवसीय प्रवास के दौरान बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को उनके कार्यों से अवगत करते हुए महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि बूथ को मजबूत रखने से ही आगामी चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने बुल्लावाला निवासी वरिष्ठ नागरिक और जंगसंघी रहे लाला रामस्वरूप और वरिष्ठ महिला बनी देवी पुंडीर को शॉल उड़ाकर सम्मानित कर कहां कि समाज निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका अहम रहती है और वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीयअंग है उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक है। क्षेत्रवासियों को गांव चलो अभियान कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मंडल महामंत्री मंगल रौथाण, अजीत सिंह, रविंद्र पाल, ललित पंत, जय जोशी आदि मौजूद रहे।