डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र संघ पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को दिए ज्ञापन के माध्यम से पुनः बैक परीक्षा करवाने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया की बीते 5 दिसंबर 2023 को बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की प्रथम बैक परीक्षा हुई थी। जिसकी जानकारी महाविद्यालय के कई छात्र छात्राओं नही थी, जिस वजह से उनकी प्रथम बैंक छूट गई। ज्ञापन देने वालो में छात्र नेता प्रशांत डोभाल, आशुतोष आदि थे।