डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी का त्यौहार हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी गौतम जौहर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलित किया। स्कूल कि छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि गौतम जौहर ने कहा कि यह पर्व विद्यार्थियों के लिए महापर्व है इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म उत्सव मनाया जाता है देवी सरस्वती की पूजा से विद्या और ज्ञान मिलता है जो लोग विद्या पाना चाहते हैं उन्हें देवी सरस्वती की विशेष पूजा जरूर करनी चाहिए। विद्या को सभी प्रकार से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है विद्या से ही धन और मान सम्मान हासिल किया जा सकता है उन्होंने छात्र छात्राओं से कहां की आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और अच्छे अंक लाकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि मनोज गैरा ने विद्यार्थियों को अच्छा वह अनुशासित व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया विद्यालय अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहां कि जीवन में ऐसे काम करो कि व्यवहार से पहचाने जाओ। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता, सियाराम गिरी, पंकज सेमवाल, संचित पांडे, सुरेंद्र नेगी, हिमांशु, ममता सैनी, राजबाला, शिवानी, रितु आदि मौजूद रहे।