डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए जमकर हंगामा किया। जबकि आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। शनिवार को काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ऋषिकेश रोड स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारे के समीप एकत्रित हुई और डोईवाला तहसील तक रैली निकाली, जिसमें नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी मांगे पूर्ण करने की अपील की।उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले डोईवाला ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बता दे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राजकीय कर्मचारी घोषित करने, मानदेय बढ़ाने, भविष्य निधि की सुविधा समेत अन्य कई मांगों और समस्याओं के निदान को लेकर बीते 20 फरवरी से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आंदोलित हैं और कार्य बहिष्कार कर रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा की सरकार एवं विभाग द्वारा लंबे समय से उनकी मांगों एवं समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि यदि शासन ने उनकी मांगे नहीं स्वीकार की तो आगामी लोकसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुनीता राणा, पिंकी भट्ट, सिमरन पंवार, निधि सक्सेना, मजीत, भरीगती भट्ट, आनंदी यादव, गीता बीस्ट, रजनी राणा, उमा देवी आदि मौजूद रहे।