साहिया। सनातन धर्म मंदिर साहिया में गौ संरक्षण सेवा समिति की बैठक आहूत की गई जिसमे गौ समिति के कार्यकारणी का गठन किया गया, सहिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्वयं की सहायता से लावारिस गौ वंशो किए एक गौ शाला का निर्माण करवाया है जिसमे 60 से अधिक लावारिस गायों का पालन किया जा रहा है सभी लावारिस गायों को सुरक्षित रखने के लिए सहिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने आगे आकर अच्छी शुरुवात की है,इसीलिए गो सदन को आगे चलाने के लिए सर्वसमित से कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे राकेश चौहान अध्यक्ष,सतपाल राय सचिव,मोहनलाल शर्मा कोषाध्यक्ष,गंभीर राय उपाध्यक्ष,कुंदन चौहान उप सचिव,मनोज राठौर को उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर विनोद कुमार भसीन व्यापार मंडल अध्यक्ष,रविंद्र पाल,भीम दत्त वर्मा,राजेंद्र बिष्ट,बलबीर राठौर बारु दत्त शर्मा,बलजीत सवई,भोपाल रावत,प्रवीन चौहान सहित कही अन्य लोग मौजूद थे।