डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 30 महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंगलवार को डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित महिला अभिनंदन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें सभी ने महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित भाव से करने का आहवान किया मुख्य अतिथि शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा आज की महिलाएं अपने साहस के बलबूते पर हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही है। विशिष्ट अतिथि डॉ ममता कुंवर ने कहा कि संस्कारों की जन्मदात्री नारी शक्ति है। उन्होने महिलाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया। ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा और आंगनबाडी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि महिलाएं समाज निर्माण की जड़ है। उन्हें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, गुरु सिंह सभा प्रधान गुरदीप सिंह, राजन गोयल, मनोहर सिंह सैनी, संयोजक ज्योति यादव, समाजसेवी मधु थापा, ताजेन्द्र सिंह, मानसी खत्री मोहित उनियाल, राजकुमार राज, कुसुम शर्मा, आशा सेमवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, उदयचंद पाल, शिवानी वर्मा, नीना संधू आदि मौजूद रहे।