डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया की मंगलवार को 112 के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति ने घर पर सुसाइड किया है। जिस सूचना पर चौकी हर्रावाला तुरंत मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक व्यक्ति अपने घर के अन्दर कमरे में बेड पर चित अवस्था में पड़ा है। कमरे के अन्दर से कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला है। उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया कीटनाशक दवाएं के सेवन से मृत्यु होना प्रतीत होता है। परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक का नाम रणबीर सिंह मखलोगा निवासी शक्ति विहार कॉलोनी मियांवाला देहरादून हैं। मृतक के द्वारा कल रात से दरवाजा बन्द कर दिया था जिसे परिजनों द्वारा तुड़वाया गया। मृतक का पिछले दो वर्षो से अपनी पत्नि से झगड़ा चल रहा है। जो की दिल्ली में रहते है। मृतक अपनी मां, भाई व भाभी के साथ देहरादून में रह रहा था। मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को 108 की मदद से कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भिजवाया गया।