डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कालेज की साधारण सभा में पहुंचे डेलीगेटो ने पुरजोर तरीके से विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव शीघ्र करने की मांग उठाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध संचालक सुनील जोशी ने कहा की आचार संहिता समाप्त होने के बाद चुनाव चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ कराई जाएगी। गुरुवार को विद्यालय में पहुँचे प्रबंध समिति के डेलीगेटो ने कॉलेज के जीर्ण शीर्ण भवन एवं स्थायी शिक्षकों की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की। पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, कंवर सिंह अनवाल, दरपान बोरा, आदि ने कहा कि 1954 की स्थापित इस शैक्षिक संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमानो को प्राप्त करने के साथ तमाम उपलब्धियों को हासिल किया है। लेकिन आज यह विद्यालय तमाम समस्याओं से जूझ रहा है, जिसका समाधान विद्यालय प्रबंध समिति के गठन से संभव हो पायेगा। गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा की विद्यालय हित में चुनाव होने पर ही मूल समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी डेलीगेट को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने की मांग उठाई जिस पर सभी सदस्यों ने की सहमति प्रकट की।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि राकेश रावत, प्रधानाचार्य नरेश कुमार, उमेद बोरा, रणजीत सिंह, शिवराज सिंह, घनश्याम, सुशीला देवी सुंदरलाल बिजल्वाण आदि मौजूद थे।