डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टीगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु निर्गत निर्देशो के अनुपालन मे थाना डोईवाला पर पूर्व से गठित टीम द्वारा उच्चस्तरीय सुरागरसी कर थाना क्षेत्र मे पूर्व से स्थपित स्थानीय सूचना तन्त्र के मध्यम प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए 12.04.2024 को झडौन्द रोड डोईवाला से अभियुक्त सीताराम पुत्र जगत सिंह निवासी सिमलान्स ग्रान्ट झडौन्द थाना डोईवाला देहरादून उम्र 38 वर्ष को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कच्ची शराब बरामदगी व अभियुक्त गिरफ्तारी होने पर थाना डोईवाला पर नियमानुसार मु0अ0स0-129/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।