डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत राजीवनगर निवासी मंजू पत्नी ओम प्रकाश ने 04 अप्रैल 2024 को थाना डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई की अभियुक्त मोहन पुत्र समरसिह, वेदप्रकाश पुत्र समर सिंह, समर सिह पुत्र बीर सिह, हेमलता पुत्री समर सिह रेखा पत्नी समर सिह निवासीगण राजीवनगर केशवपुरी द्वारा उनके और उनके परिजनों के साथ एक राय होकर घर मे घुसकर कांच की धारदार टुटी बोतल व धारदार चाकू से वादिनी के पति ओम प्रकाश के सिर गर्दन, छाती पर जानलेवा हमला व पुत्र रोहित पर भी हमला कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सभी लोग मार-पीट की घटना को अंजाम देकर अपने घर से फरार थे। सूचना पर डोईवाला पुलिस ने शनिवार को इन सभी वाछिंत अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।